भिलाई के चार कांवरियों की टे्रन से कटकर मौत

भिलाईनगर, 13 अगस्त (आरएनएस)। भिलाई के चार कांवरियों की उडि़सा के राउरकेला रेलवे स्टेशन से पहले पानपोश स्टेशन पर हावरा जा रही मेल की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।
जानकारी के अनुसार पुरैना बस्ती के सात लोग सावन माह में शिवधाम की यात्रा पर पावर हाउस से झारसुगुड़ा के लिए निकले और झारसुगुड़ा में उतरने के पश्चात सभी रविवार को लगभग रात 11 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से पानपोश स्टेशन पहुँचे जहाँ वे बैजनाथ शिवधाम मंदिर में जलाभिषेक के लिए रेलवे लाईन क्रॉस कर रहे थे उसी समय विपरीत दिशा से आ रही सुपर फ ास्ट ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में चार कांवरियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इनके साथ चल रहे तीन अन्य लोग किसी तरह ट्रेन आने से पहले पटरी से हट गए और उनकी जान बच गई। बताया जाता है कि मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »