February 25, 2022
बचेली में ट्रक की ठोकर से एक युवक की हुई मौत
दंतेवाड़ा, 25 फरवरी (आरएनएस)।जिले के भांसी थाना क्षेत्र में एक स्कूटी को 10 चक्का ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए , वहीं पिंटूराम ओयामी की इलाज के दौरान मौत हो गई। भांसी के एएसआई रावतराम पात्रे ने घायलों को बचेली के अपोलो अस्पताल भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में तीन युवक फरसपाल के तो एक दंतेवाड़ा का था। घायलों में फरसपाल के राजकुमार उज्जी, जोगेंद्र और दंतेवाड़ा के आकाश कुमार नाग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, ट्रक दंतेवाड़ा के किसी सूर्यकांत सिंह की बताई जा रही है।