देश ने संसदीय लोकतंत्र के महान चिंतक और विचारक को हमेशा के लिए खो दिया : डॉ. रमन सिंह

रायपुर, 13 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने आज सवेरे राजधानी रायपुर में जारी शोक संदेश में कहा है कि चटर्जी के निधन से देश ने संसदीय लोकतंत्र के महान चिंतक, विचारक, विद्वान राजनेता, सुयोग्य और अनुभवी प्रशासक तथा कर्मठ जनप्रतिनिधि को हमेशा के लिए खो दिया है। डॉ. सिंह ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में स्वर्गीय चटर्जी के वर्ष 2005 के छत्तीसगढ़ प्रवास को याद करते हुए कार्यक्रम का एक फोटो भी शेयर किया है, जब चटर्जी 14 नवम्बर को देश के सभी विधानसभा और विधानपरिषदों के अध्यक्षों (पीठासीन अधिकारियों) और सचिवों के पांच दिवसीय सम्मेलन के शुभारंभ के लिए रायपुर आए थे। चटर्जी ने सम्मेलन में ‘नागरिक एवं सरकार के बीच मध्यस्थ के रूप में सदस्यों की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान भी दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा – तब चटर्जी ने चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास को लेकर काफी दिलचस्पी दिखायी थी और नये राज्य की तरक्की और खुशहाली के लिए अपनी शुभेच्छा भी प्रकट की थी। डॉ. सिंह ने कहा – चटर्जी की लोकप्रियता का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि वे विभिन्न चुनावों में 10 बार सांसद निर्वाचित हुए।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »