May 21, 2019
मुख्यमंत्री ने स्व. राजीव गांधी को किया नमन
रायपुर, 21 मई (आरएनएस)। स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। देशहित के लिए राजीव जी के त्याग और समर्पण को यह देश कभी नहीं भुला पाएगा।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है-देश में दूरसंचार और तकनीकी के प्रणेता, युवाओं के आदर्श, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। देशहित के लिए राजीव जी के त्याग और समर्पण को यह देश कभी नहीं भुला पाएगा। आज हम सबको उनकी बहुत कमी महसूस होती है।