तपन सरकार का भय दिखाकर जमीन हथियाने वाले तीन गिरफ्तार
दुर्ग, 14 अगस्त (आरएनएस)। गैंगेस्टर तपन सरकार जेल के भीतर से ही अपने बाहरी नेटवर्क से लोगों से अवैध वसूली का धंधा कर रहा है। तपन के नाम पर धमकाने और जमीन हथियाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मैत्री डेंटल कालेज अंजोरा के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष पालीवाल सहित गौतम जैन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में तीन आरोपी शिव पालीवाल, पप्पी पठान और मलिक फरार है।
दरअसल जोहन यादव की शिकायत पर इस मामले में कार्रवाई की गई है। जोहन यादव दुर्ग के फ़रिश्ता काम्प्लेक्स के करीब चाय का ठेला लगाकर कई वर्षों से व्यवसाय करता आ रहा है। जोहन ने वर्ष 1997 में फ़रिश्ता काम्प्लेक्स के ठीक बाजू में खाली पड़ी जमीन व्यवसाय के लिए खरीदा था। आरोपियों ने उस जमीन पर बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाकर उसे जमीन के बदले दूकान देने का वायदा कर जमीन के सारे दस्तावेज हड़प लिए।
कॉम्प्लेक्स बन जाने के बाद जब जोहन ने दूकान की मांग की तो आरोपियों ने उसे दूकान ना देते हुए गेंगेस्टर तपन सरकार के नाम से जान से मारने की धमकी देते हुए डराने लगे। जोहन ने दूकान ना मिलने पर परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपी आशीष पालीवाल और गौतम जैन को गिरफ्तार कर अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुट गई है।