महादेव घाट में एक सप्ताह में दूसरी आगजनी की घटना हुई
जगदलपुर, 27 फरवरी (आरएनएस)। जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत महादेव घाट इलाके में शनिवार रात पौने नौ बजे देवेंद्र तिवारी के मकान में उस वक्त आग लगी जब मकान में कोई नहीं था। महादेव घाट में कुछ दिनों के अंतराल में लगातार आग लगने की दूसरी घटना से पूरे मोहल्ले में हडक़ंप मच गया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर दो दमकल की गाडियां पहुंचकर फायर ब्रिगेड के कर्मी आग बुझाने में जुट गए, एक घंटे में ही आग पर काबू कर लिया गया। जिस मकान में लगी उस दौरान घर पर कोई नहीं था, घर के लोग पड़ोस में ही थे। आग लगने की प्रारंभिक वजह शॉर्ट शर्किट बताई जा रही है। जैसे ही आग की लपटें घर से उठती हुई दिखी तो घर के लोगों ने तत्काल घर में दाखिल होकर जितना सामान हो सकता था उसे बाहर निकाला। इसी इलाके में पिछले सप्ताह भी 20 तारीख को एक सोफा कारोबारी की दुकान में आग लग गई थी और लाखों का माल जलकर खाक हो गया था।