रायपुर, 13 फरवरी (आरएनएस)।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिले के बतौली विकासखण्ड के ग्राम शिवपुर में निर्माणधीन बालिका एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल भवन का निर्माण निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

खाद्य मंत्री ने निर्माण स्थल पर चल रहे कार्यों का अवलोकन किया और अधिकारियों से निर्माण के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियांे ने बताया कि एकलव्य विद्यालय का निर्माण करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। इसमें कक्षा 6वीं से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए अवासीय अध्ययन की सुविधा रहेगी। इस क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय की स्थापना से वनांचल के छात्राओं को बेहतर स्कूली शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।