June 16, 2017
(जगदलपुर) कोटमसर गुफा बंद, 1 नवम्बर को खुलेगा द्वार
जगदलपुर, 16 जून (आरएनएस)। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित विश्व प्रसिद्ध कोमटसर गुफा के द्वार साढ़े चार महीने के लिए बंद कर दिया गया है। बरसात के मौसम में साढ़े माह के लिए गुफा को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद गुफा की साफ-सफाई करने के बाद 1 नवम्बर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है।