मुख्यमंत्री ने की घोषणा : कोरबा को मिली ’सीपेट’ की सौगात : अगले माह करेंगे शुभारंभ
रायपुर, 05 अगस्त(आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय कोरबा को केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलॉजी संस्थान (सीपेट) की सौगात मिली है। डॉ. सिंह ने आज कोरबा में आयोजित मोबाइल तिहार की विशाल जनसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने कोरबा के लिए पिछले सफ्ताह इस संस्थान की मंजूरी दे दी है। संस्थान में हजारों युवाओं को कौशल उन्नयन कार्यक्रमों के तहत प्लास्टिक इंजीनियरिंग का प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। रायपुर के बाद कोरबा दूसरा शहर है जहां सीपेट की स्थापना की जा रही है। इसकी स्थापना जिला खनिज संस्थान (डीएमएफ) की राशि से की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा – राज्य सरकार ने संस्थान के लिए भवन का भी निर्माण करवा लिया है। अगले माह मैं स्वयं कोरबा आकर इस संस्थान का शुभारंभ करूंगा। उन्होंने घण्टाघर मैदान में आयोजित मोबाइल तिहार के अवसर पर राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत कोरबा जिले के एक लाख 30 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को मुफ्त स्मार्ट फोन की सौगात दी । इनमें से 87 हजार ग्रामीण बहनों को और महाविद्यालयों में पढने वाले 15 हजार 122 से अधिक विद्यार्थियों को मोबाइल फोन दिए जा रहे हैं। जिले के शहरी क्षेत्रों के 133 वार्डों में 28 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन मिलेंगे। डॉ. सिंह ने आज मोबाइल तिहार में दस हितग्राहियों को स्मार्ट फोन देकर वितरण कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने मंच पर ही कई हितग्राहियों को अपने हाथों से मोबाइल ऑपरेट करने और सेल्फी लेना भी सिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा- ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वितरण सभी केन्द्रों में एक साथ 17 अगस्त से शुरू हो जाएगा। इस योजना के जरिए कोरबा के साथ-साथ सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। छत्तीसगढ़ का यह प्रमुख शहर पूरे देश में स्मार्ट शहर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।
मुख्यमंत्री के हाथों 200 करोड़ से ज्यादा
के निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने मोबाइल तिहार में कोरबा जिले के लिए 200 करोड़ रूपए से ज्यादा के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास किया। इनमें से 33 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 17 किलोमीटर कटघोरा बायपास मार्ग का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्पन्न हुआ। उन्होंने जिला खनिज न्यास संस्थान (डीएमएफ) की राशि से जिन निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें अंतर्गत ग्राम लेमरू में 95 लाख 54 हजार की लागत से पूर्ण हुए बाजार परिसर का उन्नयन कार्य, ग्राम अजगरबहार, ग्राम कोरकोमा में 55 लाख 48 हजार की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन, 49 लाख 44 हजार की लागत से ग्राम बरपाली, पतरापाली, बासीन, कोल्गा, मालीकछार, मदनपुर, दरगा, देवपहरी, गुरमा, मलगांव, भिलाईबाजार, गंगदेई में सोलर ड्यूल पंपिंग सिस्टम पेयजल व्यवस्था, ग्राम चोढ़ा एवं तहसील मुख्यालय कटघोरा में 25 लाख 57 हजार की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भवन आदि शामिल हैं।