(जगदलपुर) 25 किलोग्राम गांजा के साथ ओडिसा के 2 गांजा तस्कर गिरफ्तार
जगदलपुर, 21 नवम्बर (आरएनएस)। बस्तर पुलिस को एक बार पुन: अवैध गांजा तस्करी पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। आरपीएफ एवं थाना बोधघाट को मिली सूचना पर रेल्वे स्टेशन जगदलपुर में 02 गांजा तस्करों दामबारू पदुआ एवं रामशिसा निवासी कोरापुट (उडीसा)को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। तलाशी में संदेहियों के कब्जे से कुल 25 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार दोनो गांजा तस्करों ने उक्त गांजा विशाखापत्तनम-किरंदुल एक्सप्रेस ट्रेन में उडीसा से छत्तीसगढ़ की ओर तस्करी कर ग्राहक की तलाश में जगदलपुर आना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल 25 किलोग्राम गांजा, 03 मोबाईल, आधार कार्ड बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 01 लाख 75 हजार रूपये आंकी गई है। बोधघाट थाना में दोनो गांजा तस्करों के विरूद्व धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
राकेश पांडे