आधा दर्जन हाथियों के झुंड़ ने मचाया आतंक : कुचलकर एक व्यक्ति की ली जान

अम्बिकापुर, 05 अगस्त (आरएनएस)। उदयपुर अंतर्गत रमपुरहिन घुटरी जंगल मे रविवार सुबह छह हाथियों के दल ने धावा बोलकर एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। घटना सुबह 5:00 से 6:00 बजे के बीच की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अमगसी का लक्ष्मी प्रसाद उर्फ करमु जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया हुआ था इसी दौरान छह हाथियों के दल ने उस पर हमला बोल दिया और लक्ष्मीप्रसाद को कुचल कर मार डाला। हमले में उसी वक्त जंगल मे मौजूद एक व्यक्ति लबदु पत्थर की ओट लेकर किसी तरह से बच पाया है ।
घटना की जानकारी चौकीदार ने वन अमले को दी। इसके बाद वन अमला तत्काल पहुंचा। पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है। हाथियों के उसी जंगल में होने से शव को लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाथियों का दल लखनपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम मांजा से होते हुए वन परिक्षेत्र उदयपुर की सरहद पर स्थित रमपुरहिन घुटरी पहुंचे और यह हादसा हुआ है।

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »