खोयी बच्ची को परिजनों से मिलवाया
नगरी, 28 फरवरी (आरएनएस)। कर्णेश्वर मेला अपनी पुरे शवाब पर है।मेले का लुफ्त उठाने दुर दुर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।यहां एक परिवार कांकेर जिला के ग्राम चोरियां दलदली से पहुंची है। भीड़भाड़ के कारण ?उनकी एक छोटी सी तीन वर्ष की बच्ची मेले मेंमें अचानक बिछुड़ गई।रोते बिलखते वह मौत कुएं के पास पहुंची जिस पर पार्षद जितेन्द्र ध्रुव,टिकेश्वर ध्रुव,एनएसयुआई के अध्यक्ष आदित्य तिवारी और विरेंद्र निर्मलकर की नजर पड़ी। वे इस बच्ची को मौत का कुआं वाले के सुपुर्द कर पुरे मेले का भ्रमण कर बच्ची के परिजनों का तलास करने लगे।व्याकुल होकर बच्ची का तलास कर रहे उनके फिक्रमग्न परिजन से मेले के एक गली में मुलाकात हो गई। सावधानी बरतने का हिदायत देकर उस को बच्ची उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन युवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।