एक लाख के इनामी नक्सली के साथ 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 02 नवम्बर (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम के तहत एक लाख के इनामी नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष सहित 09 नक्सलियों कलमू हिड़मा पिता गंगा, रवा जोगा पिता रवा सन्ना, हेमला मनीराम पिता लखमू, कमलू मल्ला पिता कोसा, रवा भीमा पिता मासा, रवा पोज्जा पिता गंगा, सोड़ी गंगलु पिता सोमारू, अड्डी दिनेश पिता सुखराम, कलूम जोगा पिता भीमा ने सीआरपीएफ 02 वाहिनी कमांडेन्ट ताशी ज्ञालिक, एएसपी आंजनेय वार्षणेय, द्वितीय कमान ऑप्स सीआरपीएफ अधिकारी नवीन राणा, सहा. कमांडेण्ट जितेन्द्र कुमार यादव, एसडीओपी रजत नाग, परमेश्वर तिलकवार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। एएसपी आंजनेय वार्षणेय ने बताया कि एक लाख के इनामी डीएकेएमएस अध्यक्ष कलमू हिड़मा सहित नौ नक्सलियों ने पूना नर्कोम अभियान केतहत आत्मसमर्पण किया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि एवं अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से नक्सली दबाव में है, जिसके कारण लगातार पुलिस व सीआरपीएफ से संपर्क कर नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।