January 4, 2021
चिखली गांव में 22 हाथियों के दल ने पहुचाया नुकसान
गरियाबंद, 04 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 22 हाथियों के दलों ने भारी नुकसान पहुंचाया है वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि उड़ीसा के रास्ते 22साथियों का दल जिला मुख्यालय गरियाबंद से 15 किलोमीटर दूरी पर ग्राम चिकली में पहुंचा है वहां उन्होंने गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हुए ग्रामीणों के घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों में भय :- हथियों के दलों द्वारा इस तरह से नुकसान पहुंचाने की घटना को लेकर ग्रामीणों में खासा भय का माहौल है ग्रामीण भय के कारणों से रात भर जाग कर रखवाली कर रहे हैं, वही वन विभाग की टीम हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए हैं, वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को जल्द ही जंगल की और भेजने के लिए रणनीति बना रही हैं।
०००