प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13576 पहुंची, 107 की हुई मृत्यु
रायपुर, 14 अप्रैल (आरएनएस)। कोरोना वायरस कोविड-19 का प्रकोप तेजी के साथ पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में ले चुका है। पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक मरीज कोरोना पॉजीटिव का होना बेहद चिंता का विषय है। इधर कोरोना के इलाज के लिए शहर के अस्पतालों में मारामारी है। शासकीय अशासकीय चिकित्सा संस्थानों में बेड फुल होने के कारण राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से सोमवार को मंत्रालय से आदेश जारी कर 60 और अस्पतालों को कोरोना पॉजीटिव मरीजों के इलाज के लिए अनुबंधित किया है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार इलाज के लिए कोरोना मरीजों के लिए नई दर भी नामांकित अस्पतालों के लिए प्रेषित की गई है साथ ही नोडल अधिकारियों की पदस्थापना मरीजों की सुविधा के लिए तैनात की गई है। अधिक दर पर इलाज करने वाले अस्पतालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए अनुबंध निरस्तीकरण के साथ ही संबंधी चिकित्सा संस्थान की मान्यता भी नर्सिंग होम एक्ट के तहत खत्म होगी। मंत्रालयीन सूत्रों के अनुसार राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना मरीजों का सर्वोत्तम इलाज है। इलाज में कोताही बरतने पर संबंधित अस्पताल पर कार्यवाही की जाएगी। सोमवार रात 8 बजे की स्थिति में जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस कोविड-19 के द्वितीय चरण में गत 24 घंटे में पहली बार कोरेाना संक्रमितों की संख्या 13576 पहुंची है। उपचार के दौरान 107 मरीजों की मृत्यु हुई। विगत 24 घंटे में सर्वाधिक रायपुर 3442, दुर्ग 1591 एवं राजनांदगांव में 1132 मरीज कोरोना संक्रमित दर्ज किये गये हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर की स्थिति इन दिनों काफी गंभीर है। कोरोना सेंटर के अनुसार प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 4,56,873 कोरोना मरीज दर्ज किये गये हैं। अस्पताल से डिस्जार्ज होने वाले 108,838 मरीज है वही अब तक होम आईसोलेशन एवं हास्पिटल से डिस्जार्च होने वाले मरीजों की संख्या 3,52,986 है। प्रदेश में 24 घंटे में होम आईसोलेशन से डिस्जार्च होने वाले मरीज 4436 एवं 24 घंटे में अस्पताल से डिस्जार्च होने वाले मरीज 162 है। सक्रिय मरीज 98,856 है। जबकि 45,997 का कोरोना टेस्ट किया गया है।