एकता में शक्ति के साथ, अनुशासन का खेल है कबड्डी : रंजना साहू

धमतरी, 24 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्राम गुजरा में सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया, जिसके समापन अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित हुई। सर्वप्रथम विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मंचासीन हुए। समिति के सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कबड्डी स्थल पर जाकर प्रतिभागी खिलाडिय़ों एवं कबड्डी के खेल संचालन कर रहे निर्णायक गण एवं सहयोगियों से कबड्डी के खेल के संबंध में मुलाकात कर चर्चा की। विधायक ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल अपने टीम को एकत्रित कर एक-एक अंक हासिल कर एकजुट होकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत हासिल दिलाना ही कबड्डी खेल का सबसे प्रथम नियम है, जो कि अनुशासन के साथ जिसके लिए टीम को मिलकर एक साथ खेलना होता है, टीम अनुशासन और एकता के नियम को लेकर चलते हैं वही विजयी लक्ष्य को हासिल करते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »