कोदवा एवं राखी के बीच दो वाहनों कि भिडंत में 3 की मौत ,10 घायल
बेमेतरा, 24 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के देवकर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत राखी जोबा एवं कोदवा के बीचों बीच भयानक सड़क दुर्घटना जिसमें से 3 लोगों का मौत 10 घायल
गौरतलब हो कि ग्राम राखी जोबा और कोदवा के बीच शुक्रवार रात लगभग 8 बजे तीन पहिया और चार पहिया वाहन की भिड़ंत में 2लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई , वहीं 10 लोगों को गंभीर चोट पहुंची है । घायलों का इलाज साजा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है । मिली जानकारी के अनुसार तीन पहिया वाहन में भिलाई निवासी ठाठापुर रामपुर से अपने घर लौट रहे थे , वहीं चार पहिया वाहन में सवार लोग महासमुंद से लौटकर साजा आ रहे थे कि साजा से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम राखी जोबा और कोदवा के बीच दोनों वाहनों में आमने – सामने भिड़ंत हो गई । दोनों वाहनों में भिड़ंत की आवाज इतनी जोरदार थी कि ग्रामीण आवाज सुनकर घटना स्थल पहुंचे , जहां चीख पुकार मची हुई थी बताया जाता है कि इस हादसे में एक महिला गीताबाई और पुरुष बहादुर दास मानिकपुरी की मौत मौके पर ही हो गई । ग्रामीणों ने घायलों को 108 की मदद से साजा पहुंचाया , जहां घायलों का प्राथमिक उपचार देर रात तक जारी था । वहीं गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को रायपुर रिफर किया गया जिसमें एक परमेश्वर यादव मोहगांव का रास्ते में ही मौत हो गया जिसको वापस साजा.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया .,शनिवार को सुबह तीनों शव का पीएम करके परिजनों को सौंपे गए।