यादव समाज के सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री गुरु रूद्रकुमार
रायपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने नगर निगम भिलाई-चरोदा में आयोजित यादव समाज की प्रथम सर्किल सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर यादव समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार का खुमरी एवं ल_ भेंटकर स्वागत किया। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी वर्गों एवं सभी समाज को साथ लेकर जनहित में अनेक विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यादव समाज के जनप्रतिनिधियों, युवाओं और सामाजिक संगठनों ने कोरोना की लड़ाई में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभायी है वह सराहनीय है। उन्होंने समाज के लोगों के मांग अनुरूप नवनिर्मित सामुदायिक भवन में शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु बोर खनन् करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, सभापति भिलाई-चरोदा नगर निगम विजय जैन, नेता प्रतिपक्ष श्री संतोष तिवारी, पार्षद राजेश दांडेकर, लावेश मदनकर, एल्डरमैन संजय साहू, श्रीमती रानी वर्मा, यादव समाज जिला अध्यक्ष बोधन यादव, विराज यादव, सुश्री अर्चना यादव, भोजराम यादव, रमेश यादव, अजय यादव, केदार यादव सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।