हत्या, लूट एवं आगजनी में शामिल 5 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 09 सितंबर (आरएनए)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना नैमेड़ से जिला बल, डीआरजी और 222 केरिपु की संयुक्त टीम कैका, कडेर, जपेली की ओर निकली थी। संयुक्त पार्टी द्वारा कडेर और जपेली के मध्य जंगल से 03 नक्सलियों कमलू ओयाम, मनीष कलमूम एवं गुडडु हेमला को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना मिरतुर एवं केरिपु 199 की संयुक्त बल मिरतुर क्षेत्रान्तगर्त मुण्डेर, फुलगटटा की ओर निकली थी, इस दौरान मुण्डेर के जंगलों से 02 नक्सली बिज्जा उर्फ बीजा, मुड़ा उफऱ् कोपा ओयाम को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पांचों नक्सली हत्या, लूट एवं आगजनी के मामलों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार तीन नक्सली कमलू ओयाम, मनीष कलमूम एवं गुडडु हेमला थाना नैमेड़ क्षेत्रान्तगर्त मिनगाचल में 11 अप्रैल को निमार्णाधीन वाटर प्लांट में लगे वाहनों की आगजनी की घटना में शामिल थे। वहीं नक्सली बिज्जा उर्फ बीजा कड़ती थाना नेलसनार अंर्तगत 29 नवम्बर 2008 को तालनार में भूतपूर्व सरपंच लक्ष्मण कश्यप की हत्या एवं 17 जनवरी 2009 को तालनार निवासी छन्नु कश्यप के घर से दैनिक उपयोग की सामग्री लूट की घटना में शामिल था। इसके विरूद्ध थाना नेलसनार में 02 स्थाई वारट लंबित है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »