October 3, 2021
उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत खरोरा सम्मानित
महासमुंद, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छ भारत मिशन जिला महासमुंद द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव में सामूहिक शौचालय का उपयोग एवं संधारण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ग्राम पंचायत खरोरा को सम्मानित किया गया है आज 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा सरपंच श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर को उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंचायत सचिव, स्कूली बच्चे व शिक्षकगण उपस्थित थे। उक्त्ताशय की जानकारी सरपंच प्रतिनिधि देवदत्त चंद्राकर अध्यक्ष ज्ञान गंगा विद्यालय ने दी।