पुलिस महानिदेशक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी को किया सम्मानित

रायपुर, 22 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय अटल नगर, रायपुर में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा संचालित ”इन्द्रधनुष योजनाÓÓ के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रायगढ़ जिले के थाना भूपदेवपुर के प्रभारी निरीक्षक चमन लाल सिन्हा को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ”इन्द्रधनुष योजनाÓÓ संचालित की जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत आज चमन लाल सिन्हा, रायगढ़ पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा प्राप्त कर पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ के समक्ष स्वयं उपस्थित हुए और अपने द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य से पुलिस महानिदेशक को अवगत कराया।
रायगढ़ जिले के विकास खंड घरघोड़ा के भेंगारी मिडिल स्कूल के शिक्षक और स्टॉफ 56 बच्चों के साथ बस में सवार होकर रामझरना पिकनिक मनाने आये थे। वहां खाना बनाने के दौरान धुंए से मधुमक्खियां भड़क गई और वहां भगदड़ मच गई। निरीक्षक चमन लाल सिन्हा ने मधुमक्खियों द्वारा हमला करने पर अपनी सूझ-बूझ से त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने से सभी मच्छरदानी मंगाया और 56 बच्चों तथा 12 अन्य व्यक्तियों के जीवन की रक्षा करते हुए उन्हें मच्छरदानी से ढककर उन्हें सुरक्षित निकाला और वापस बस में बैठाया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »