September 17, 2021
अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
रायपुर, 17 सितंबर (आरएनएस)। मंदिरहसौद थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक युवक के पास से 40 पौव्वा अवैध देसी शराब जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिरहसौद पुलिस ने गुरुवार को एनएच 53 जिंदल चौक मंदिरहसौद के पास एक युवक को अवैध शराब रखने की सुचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर उसके कब्जे से एक थैला में रखा 40 पौव्वा देसी शराब अनुमानित कीमत 7200 रुपये को जब्त की है। आरोपी को हिरातस में लेकर उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आरोपी उत्तम धु्रव पिता लतेल धु्रव उम्र 25 साल निवासी मुंगेसर थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर बताया है।