September 3, 2018
शाहिद जावन के अंतिम संस्कार में उमड़ा जन सैलाब, नम आंखों से दी विदाई
भिलाई, 03 सितम्बर (आरएनएस)। आज रायपुर से पूरा पाटन मार्ग जयकारों से गुज उठा सरहद पर आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग जगह से लोग पहुंचे ।जवान के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम उमरपोटी में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान के 3 साल के बेटे आयुष ने उन्हें मुखाग्नि दी।
शहीद जवान डोमेश्वर साहू के घर में मात पसरा हुआ है. पूरे गांव में शोक की लहर है. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए महिला बाल विकास मंत्री रमशीला साहू, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, जिला प्रशासन के अधिकारियों समेत जनसैलाब उमड़ पड़ा ।