स्कार्पियो वाहन से गांजा तस्करी करते 4 गिरफ्तार
धमतरी, 01 अगस्त (आरएनएस)। जिले में पुलिस को एक बार फिर गांजा तस्करो को पकडऩे में कामयाबी मिली है.पुलिस को चेकिंग के दौरान एक महेंद्रा स्कार्पियो से 75 किलो गांजा बरामद किया है.वही इस तस्करी से जुड़े 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि बोराई थाना पुलिस ईलाके के बोरई नाका के पास सरप्राईज चेकिंग कर रहे थे। इसी दरम्यान पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की उड़ीसा से एक सफेद रंग का महेंद्रा स्कार्पियो कार गांजा भर कर तेजी से बोरई की ओर जा रहा है. जिसके बाद पुलिस अर्लट हो गई और चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक तेज रफ़्तार एक महेंद्रा कार को रोककर तलाशी लिया।जिसके पीछे सीट पर गांजा से भरे 6 बोरिया मिले जिसमे बडी मात्रा मे गांजा भरा हुआ था। पुलिस की मुताबिक जब्त गांजा की कीमत तकरीबन 3.75 लाख रू है. वही तस्करी मे इस्तेमाल महेंद्रा स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस की माने तो पकडे गए तीन आरोपी यूपी और एक उड़ीसा प्रांत के रहने वाले है.बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।