होण्डा सिटी कार से 30 किलो 788 ग्राम गांजा बरामद
कोंडागांव, 12 सितंबर (आरएनएस)। जिले के थाना फरसगांव के सामने एनएच. 30 मार्ग में एमसीपी लगाकर मुखबीर की सूचना के आधार पर वाहनो की जांच के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही एक सफेद रंग की होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी-17 सीए- 2620 आते दिखी जिसे रोकने के लिए इशारा किये जाने पर वाहन चालक द्धारा वाहन को नही रोकते हुए तेज रफ्तार से केशकाल की ओर भागा। जिसका पीछा कर थाना फरसगांव क्षेत्र अंर्तगत मस्सुकोकोड़ा व बहीगांव के मध्य एनएच. 30 मार्ग के किनारे अपनी होण्डा सिटी कार को चालू हालत में छोडकर वाहन चालक व बैठे अन्य संदेही जंगल में भाग गये जिन्हे खोजा गया पर वे नही मिले।होण्डा सिंटी कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की के अंदर छुपाकर रखे भुरे रंग के टेप से लपेटा हुआ 15 पैकेट, कुल वजनी 30 किलो 788 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 01 लाख 50 हजार रूपये है।