ट्रेलर ने दो युवकों को रौंदा, पहिए के नीचे थी दोनों की सांसे, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर, 12 सितंबर (आरएनएस)। जिले में कोरबा की ओर से आ रहे ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रेलर के पहियों के नीचे आकर युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से ट्रेलर को पलटा कर शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है।मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर के कर्रा में कोरबा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के ड्राइवर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार कोनी क्षेत्र के पौंसरा निवासी श्याम प्रसाद भार्गव और राकेश कुरेश्कर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दोनों युवकों का शव ट्रेलर के पहिए से दबकर मिट्टी में धंस गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया है।