February 1, 2018
शातिर ठगराज ने उगले राज, ऑनलाईन करता था ठगी, सामान बरामद
कोरबा, 01 फरवरी (आरएनएस)। बालको पुलिस ने संदेह के आधार पर एक शातिर ठगराज को हिरासत में लिया था। जिसने पूछताछ में ऑनलाई ठगी के कई राज उगले हैं। जिसके पास पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए कीमती सामान जब्त किए हैं। जिससे ठगी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार बालको पुलिस ने रुमगड़ा से रवि बंजारे पिता अशोक बंजारे को ठगी के संदेह में हिरासत में लिया था। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में आरोपी रवि द्वारा ऑनलाईन ठगी किए जाने की बात सामने आई। बताया जाता है, कि आरोपी द्वारा एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर ऑनलाईन शॉपिंग किया जाता था। जिसके पास से पुलिस ने 64 हजार रुपए कीमती आठ नग मोबाइल, 138 नग सिम कार्ड एक कैमरा, लैपटॉप सहित 99 हजार 760 रुपए कीमती मशरूका बरामद किया है।