October 25, 2021
शहर के नजदीक पहुंचा दर्जनों हाथियों का दल
अंबिकापुर, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर में जंगली हाथियों का दल पहुंच गया है। शहर से लगे हुए गांव में हाथियों ने अपना डेरा जमा लिया है। खबर है कि हाथियों के झुण्ड ने कारण एक एकड़ की फसल को बर्बाद कर दिया हैं। अम्बिकापुर शहर के गांव लब्जी, झुमरपारा थोर में एक हाथियों का दल डेरा जमाकर बैठा है। मामले की जानकारी पुलिस अमले को लगते ही अधिकारी और कर्मचारी एक्शन मोड में हैं। अम्बिकापुर शहर के गांव लब्जी, झुमरपारा थोर में एक हाथियों का दल डेरा जमाकर बैठा है। दल पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। गाँव में हाथियों की मौजूदगी ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। दूसरी तरफ 33 हाथियों के दलों ने कई एकड़ फसल बर्बाद कर दी है, जिससे गांववालों का भारी नुकसान हो गया है।
त्रिपाठी