1 लाख 80 हजार 519 परिवार लाभान्वित होंगे आयुष्मान योजना से
गरियाबंद , 06 सितंबर (आरएनएस)। गरियाबंद जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 1 लाख 80 हजार 519 पात्र परिवार लाभान्वित होंगे। उक्त योजना का शुभारंभ 01 जनवरी 2020 को हुआ था। जिसके अंतर्गत बी.पी.एल. राशनकार्ड धारियों को 5 लाख रूपये तक एवं शेष एपीएल राशनकार्ड धारियों को 50 हजार रूपये तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सहायता का प्रावधान है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.आर. नवरत्न ने बताया कि गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा में 33 हजार 923, देवभोग में 32 हजार 725, फिंगेश्वर में 45 हजार 304, गरियाबंद में 28 हजार 559, मैनपुर में 40 हजार 8 इस प्रकार कुल 1 लाख 80 हजार 519 पात्र परिवार है। उक्त परिवार आवश्यकतानुसार योजनांतर्गत पंजीकृत एवं निजी अस्पतालों में अपना नि:शुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।