September 7, 2021
विस्फोटक के साथ एक नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर, 07 सितंबर (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना आवापल्ली से जिला बल, डीआरजी और केरिपु 229/सी कंपनी का सयुंक्त बल छोटेपुनुर, बड़ेपुनुर, कमरगुड़ा की ओर निकली थी। अभियान के दौरान छोटेपुनुर और बड़ेपुनुर के मध्य जंगल से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य सम्पत सोढ़ी पिता मल्ला सोढ़ी जाति दोरला निवासी छोटे पुनुर स्कूल पारा थाना आवापल्ली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विस्फोटक टिफिन बम, डेटोनेटर, बैटरी इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया है। थाना आवापल्ली में कार्यवाही के उपरांत न्यायालय बीजापुर में आज पेश किया गया।