डूमरतराई में सड़क पर बैठी 8 भैसों को अज्ञात ट्रक ने रांैदा, 3 की मौत, 5 गंभीर
रायपुर, 15 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के डूमरतराई स्थित कमल विहार गेट के सामने मुख्य सड़क पर बैठी 8 भैसो को आज तड़के अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया, जिससे 3 भैसों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार डूमतराई स्थित कमल विहार जाने वाले मुख्य गेट के सामने रायपुर-धमतरी रोड पर भैसों का झूंड बैठा हुआ था। आज तड़के कोई अज्ञात ट्रक के चालक ने गाड़ी को तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते इन भैसों को बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे 3 भैस की मौत हो गई, वहीं अन्य 5 भैस बुरी तरह से घायल हो गई है। आज सुबह लोगों ने जब सड़क पर लहुलूहान भैसों को देखा तो उनके द्वारा घटना को लेकर काफी रोष देखा गया। स्थानीय लोगों ने आशंका जतायी है कि जिस ट्रक ने भैसों को रौंदा है वह ट्रक या तो मुख्य सड़क से थोक सब्जी मंडी की ओर जा रही होगी या फिर सब्जी मंडी से बाहर मुख्य सड़क पर आते समय घटना को अंजाम दिया है।