एमआई व सप्लाई टीम के 2-2 लाख के ईनामी 2 नक्सली गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 24 अगस्त (आरएनएस)। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना किरन्दुल क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा एवं थाना किरन्दुल का संयुक्त पुलिस पार्टी हिरोली दोक्कापारा क्षेत्र में रवाना हुये थे। ग्राम हिरोली व दोक्कापारा तिराहे के पास घेराबंदी कर पश्चिम बस्तर सप्लाई टीम सदस्य पाण्डू उर्फ मंगू माड़वी पिता स्व. कोसा माड़वी जाति मुरिया एवं पश्चिम बस्तर मोबाईल इंटीलिजेंस (एम.आई) टीम का सदस्य हुर्रा उर्फ कोरमा सोडी पिता हुंगा सोडी जाति मुरिया निवास ओयामपारा डोडीतुमनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो नक्सली वर्ष 2010 से डोडीतुमनार के नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे। वर्ष 2021 माह फरवरी में डोडीतुमनार के भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताया तथा उनके कब्जे से पाण्डू उर्फ मंगू माड़वी के पास से प्लास्टिक थैले से 01 नग टिफिन बम वजन लगभग 05 किग्रा एवं 30 मीटर लाल-काला रंग का बिजली वायर तथा हुर्रा सोड़ी के पास से 01 नग टिफिन बम वजन 03 किग्रा व 01 नग बांस लकड़ी में पेंसिल बैटरी बांधा हुआ जो बिजली वायर से जुड़ा हुआ था, बरामद किया गया।