March 18, 2021
कोरोना के 6 नए पॉजीटिव मरीज मिले
जगदलपुर, 18 मार्च (आरएनएस)। जिले में बीते 24 घंटों में हुई कोरोना जांच में 06 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये गये हैं। जिले में अब कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 710 आरटीपीसीआर, 671 रैपिड एंटीजन और 471 टू नॉट जांच में 06 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई है। सीएमएचओ कार्याालय से जारी आंकड़ों के अनुसार 10 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। अब जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 37 तक पहुंच गई है। वहीं चार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है।