कृषि दवाओं की खरीदी में 500 करोड़ का घोटाला

रायपुर, 21 फरवरी (आरएनएस)। विधानसभा में आज प्रश्रकाल में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने अपने दल के कृषि मंत्री को घेरा। उन्होंने विभाग द्वारा दवा खरीदी में 500 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया। श्री शर्मा ने कहा कि विभाग के द्वारा विभिन्न दवाओं की खरीदी में भारी भ्रष्टाचार किया गया है एक ही पते पर 3 कंपनियां कैसे संभावत है, जिसका मालिक भी एक है। इसका क्या जांच कराएंगे? कृषि मंत्री ने शुरूआम में कहा कि सभी खरीदी बीज निगम के द्वारा दर पर की गई है। इसके अलावा 17 करोड़ की और भी दवाईयां खरीदी गई हैं। उन्होंने कहा कि पूरी जानकारी देंगे तो मामले की जांच कराई जाएगी। विधायक श्री शर्मा ने मंत्री से कहा कि मैं अपने आरोप को प्रमाणित भी कर दूंगा। उन्होंने कहा कि वास्तिविक खरीदी 500 करोड़ की नहीं हुई है। कृषि मंत्री ने स्वीकार किया कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद है। वे विभागीय अधिकारियों को जांच के लिए निर्देश देंगे। इसके दायरे में जो भी अधिकारी आएगा उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन सभी दवाईयों की खरीदी विभाग के द्वारा गुण गुणवत्तायुक्त माने पर ही की गई है। कृषि मंत्री ने कहा कि आपकी द्वारा कही गई बातों की भी जांच कराएंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »