हाथियों ने ग्रामीण को पटक-पटक कर मार डाला
महासमुंद, 08 फरवरी (आरएनएस)। आज सुबह कुकराडीह के जंगल में लकड़ी काटने पहुंचे ग्रामीण की दो दंतैल हाथियों ने जान ले ली वहीं उसकी पत्नी ने भाग कर जान बचाई। घटना की जानकारी पत्नी ने गांव पहुंच कर दी बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। विभाग दल-बल के साथ जंगल पहुंचकर मामले की विवेचना कर रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे कुकराडीह निवासी पुरूषोत्तम दीवान (60) पत्नी देवकी दीवान और गांव के चिंताराम दीवान तथा 3 अन्य गांव से लगे जंगल में लकड़ी काटने गया था। ग्रामीण अलग-अलग स्थानों पर लकड़ी काट रहे थे। पुरूषोत्तम दीवान, चिंताराम दीवान और देवकी दीवान जंगल के कंपार्टमेंट 15 में लकड़ी काट रहे थे तभी दो दंतैल हाथी आ धमके। हाथियों को देखने के बाद चिंताराम और देवकी दीवान जान बचाने के लिए भाग गए वहीं पुरूषोत्तम दीवान हाथियों के हमले का शिकार हो गया। बताया जाता है कि हाथियों ने पटक-पटककर पुरूषोत्तम को मार डाला। घटना की जानकारी पत्नी देवकी दीवान, चिंताराम दीवान ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को दी। विभाग द्वारा घटना में मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपए की नगद राशि दी गई है और शेष मुआवजे की राशि प्रकरण तैयार होने के बाद परिजनों को दी जाएगी।