August 19, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूर्व मंत्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने की सौजन्य मुलाक़ात
रायपुर, 19 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व मंत्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सौजन्य मुलाक़ात की। राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सक्ती को जिला बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को शॉल पहना कर उनका सक्ती क्षेत्र की जनता की ओर से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आपने सक्ती को जिला बनाकर क्षेत्र की जनता को अविस्मरणीय सौगात दी है।