चैत्र नवरात्र की शुरुआत 13 से
जगदलपुर, 12 अप्रैल (आरएनएस)। जिला मुख्यालय स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र की शुरुआत 13 अप्रैल मंगलवार से होगी। इधर कोरोना संक्रमण के चलते एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मंदिरों को बंद करवा दिया है। इन हालातों में भक्त नवरात्र पर माईं जी के दर्शन ही नहीं कर पाएंगे। पिछले वर्ष शारदीय नवरात्र पर भक्तों के लिए मंदिरों के पट खोल दिए गए थे, वहीं इस बार फिर से बंद कर दिया गया है। अब तक घी और तेल के मनोकामना ज्योत जलवाने के लिए माई दंतेश्वरी मंदिर में अब तक करीब साढ़े 07 सौ लोगों ने ही मनोकामना ज्योत जलवाने के लिए पंजियन करवाया है। विदित हो कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में ज्योत नहीं जलाए गए थे। जगदलपुर तहसीलदार एवं टेम्पल कमेटी के व्यवस्थापक ने बताया कि इस वर्ष नवरात्र पर्व 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक मनाया जायेगा। वर्तमान में कोविड-19 (नोवेल कोरोना वायरस) महामारी के द्वितीय चरण के विस्तार को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बस्तर द्वारा धारा 144 घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किया गया है, सुरक्षा की दृष्टि से मांई दन्तेश्वरी मंदिर जगदलपुर में चैत्र नवरात्र के दौरान श्रद्वालुओं, आम नागरिकों के प्रवेश पर भी यह आदेश प्रभावशील रहेगा।