August 18, 2021
तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 18 अगस्त (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पुना नर्कोम के तहत 03 नक्सलियों में 01 लाख के ईनामी सीतानदी एलओएस सदस्य रमेश मड़कम, निवासी ग्राम डोकपाल, 01 लाख के ईनामी सीएनएम कमांडर कवासी जोगा, ग्राम मिनपा थाना एवं जोनागुड़ा मिलिशिया प्लाटून सदस्य दुधी भीमा निवासी ग्राम टेकलगुड़ा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा।