July 25, 2018
जवानों के लिए ले जा रहे राशन को नक्सलियों ने लूटा
सुकमा ,25 जुलाई (आरएनएस)। दोरनापाल धुर नक्सल प्रभावित इलाका बुरकापाल चिंतागुफ ा क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों के लिए ले जा रहे राशन को लूट लिया। सीआरपीएफ जवानों के लिए राशन ले जाया जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली मौजूद थे. जो चिंतागुफा इलाके में मार्ग पर स्थानीय टैक्सियों से ले जा रहे गाडिय़ों को रोककर उसमें लदे राशन को ले गए है। दोरनापाल बाजार से जवानों के लिए राशन खरीदा गया. और स्थानीय टैक्सियों में लादकर नक्सल इलाके में मौजूद सीआरपीएफ 150 बटालियन औऱ कोबरा 206 बटालियन के लिए ले जाया जा रहा था. तभी जंगल से बड़ी संख्या में नक्सली गाड़ी के सामने आ गए. और वाहन से सारा सामान उतार लिया इस गाड़ी में जवानों के दैनिक उपयोगी समान और खाने का समान रखा हुआ था।