मदिरा प्रेमी एक साल में गटक गए २५१ करोड़ की शराब
महासमुंद, 06 अप्रैल (आरएनएस)। शराब के शौकिन एक वर्ष में २५१ करोड़ रुपए की शराब डकार गए। इस वर्ष सरकार को पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष ३५ करोड़ रुपए के राजस्व का फायदा हुआ है। वहीं वर्ष २०१९-२० में शराब की कीमतों में सरकार ने बढ़ोतरी भी कर दी है। जिले में नई आबकारी नीति के तहत दो ही दुकानें बंद हुई है।
जिला आबकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में ३७ दुकानें संचालित हो रही हंै। पिछले वर्ष ३९ दुकानें संचालित हो रही थी। नई आबकारी नीति के चलते २ दुकानें सरकार ने बंद कर दी है। पिछले वित्तीय वर्ष २०१८-१९ में सरकार ने २५१ करोड़ की शराब बेची है। वहीं २०१७-१८ में २१६ करोड़ की शराब बिकी थी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग द्वारा देशी एवं विदेशी मदिरा की बिक्री व्यवस्थापन नियम २०१८ के नियम ९ के अंतर्गत राज्य शासन द्वारा वर्ष २०१९-२० के लिए देशी मदिरा मसाला एवं प्लेन मदिरा की बिक्री दर बढ़ा दी गई है। विक्रय दर एक अप्रैल से लागू हो चुकी है।