August 16, 2021
जनसंपर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ.एस. भारतीदासन ने किया ध्वजारोहण
रायपुर, 16 अगस्त (आरएनएस)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय में आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क डॉ.एस. भारतीदासन ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर संचालक द्वय श्री जे. एल. दरियो एवं श्री उमेश मिश्रा सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।