रायपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री निवास पर आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगरी से आये मांदरी लोक नर्तक दल ने आकर्षक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी आदिवासियों की पारंपरिक वेशभूषा में उनके साथ मांदर की ताल पर जमकर थिरके। आदिवासी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने भी मुख्यमंत्री के साथ मांदर पर थाप दी और नर्तक दलों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी भी उपस्थित थे।
Rashtriya News Service
Largest Hindi News Service in India
Translate »