लाखड़ी भाजी, चना भाजी , गुलगुला भजिया एवं पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लिया स्वाद
परिवारजनों ने मुख्यमंत्री का फूल माला भेंट कर उत्साह एवं आत्मीय भाव से किया स्वागत
भेंट मुलाकात – ग्राम सुकुल दैहान
रायपुर, 22 नवम्बर (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के क्रम में आज राजनंदगांव विधानसभा के ग्राम सुकुल दैहान पहुंचे । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दोपहर का भोजन किसान श्री लिल्लू दास खरे के घर में किया। घर पहुंचने पर श्री लिल्लू दास और उनके परिवारवालों ने उत्साह एवं आत्मीय भाव से मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक तरीके के साथ किया । मुख्यमंत्री को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी भोजन परोसा गया भोजन में लाखड़ी भाजी, चना भाजी, जीरा फूल चटनी, मूंनगा दाल ,बैगन टमाटर , चीला , दूध फरा, भजिया कढ़ी, गुलगुला एवं अन्य पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन मुख्यमंत्री ने सादगी के साथ ग्रहण किया। सादगीपूर्वक भोजन ग्रहण कर मुख्यमंत्री ने श्री लिल्लू दास खरे के परिवार के सदस्यों का कुशलक्षेम पूछा एवं स्नेह के साथ भोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री के साथ खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, डोंगरगांव विधायक श्री दलेश्वर साहू , महापौर श्रीमती हेमा देशमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भोजन ग्रहण किया ।