August 5, 2021
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.32 प्रतिशत
रायपुर, 05 अगस्त (आरएनएस)। पूरे प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर आज 0.32 प्रतिशत रही है। आज हुए 42 हजार 546 सैंपलों की जांच में 135 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वर्तमान में प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 1906 है।प्रदेश के पांच जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आज कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। प्रदेश के 27 जिलों में अभी संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। इन जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर 0.84 प्रतिशत के बीच है। केवल सूरजपुर जिले में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से अधिक है। वहां संक्रमण की दर 1.49 प्रतिशत है।