मुकेश मिश्रा बने भाजपा के दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक
लखनऊ , 02 August, (RNS) । समाज सेवक व वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्रा को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे बड़ी पार्टी भाजपा में अवध क्षेत्र के दिव्यांग प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है । इस मौके पर मुकेश मिश्रा ने सभी शीर्ष नेतृत्व और संगठन के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसका निर्वहन पूरी मेहनत और कर्तव्य परायणता से करूंगा और दिव्यांग प्रकोष्ठ को सबसे आगे लाने की पूरी कोशिश करूंगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को सम्मान देते हुए विकलांग शब्द की जगह दिव्यांग शब्द का प्रयोग करना जरूरी बताया। इससे विकलांगों में आत्म सम्मान में वृद्धि हुई । उत्तर प्रदेश सरकार भी दिव्यांगों के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। मुकेश मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों के रोजगार दिव्यांगों की शिक्षा और दिव्यांगों के शादी विवाह के लिए उत्तर प्रदेश सरकार अनुदान देती हैं और उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि एक एक दिव्यांग तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ पहुंच सके।