रायपुर, 31 जुलाई  (आरएनएस)  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के ओएसडी एम.एल. चंद्राकर ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को विश्वविद्यालय में 4 अगस्त को होने वाले दीक्षांत सामारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।