July 25, 2021
4 नक्सली जनमिलिशिया सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 25 जुलाई (आरएनएस)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत 04 नक्सलियों मोटू मरकाम, ललिता तामों, बामनराम कुंजाम एवं पांडू उर्फ भीमा मरकाम सभी जन मिलिशिया सदस्यों ने दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष किरंदूल थाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने इस बात का एलान किया है कि वे गांव के विकास कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं। चारों नक्सली कई हिंसा की वारदात में शामिल थे, इन नक्सलियों पर कई मामले दर्ज हैं। लोन वर्राटू अभियान के तहत एक वर्ष में अब तक 386 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें 102 इनामी नक्सली हैं।