हाथियों ने उत्पात मचाते खोडरी में दो परिवार को किया बेघर

कोरबा, 21 जुलाई (आरएनएस)। जिले के पसान रेंज में उत्पात मचा रहे दंतैल हाथियों के दल ने बीती रात मरवाही रेंज का रूख कर लिया। आज सुबह इन हाथियों को रेंज के भठियार जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। इसकी सूचना मरवाही रेंजर को दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निगरानी शुरू कर दी है। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथियों ने रात 11 बजे के लगभग पसान की सीमा को पार किया और मरवाही परिक्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान वन विभाग द्वारा लगातार हाथियों की निगरानी की जाती रही। हाथियों ने मरवाही जाने से पहले पसान के खोडरी गांव में पहुंच कर भारी उत्पात मचाया। इस दौरान दंतैल हाथियों ने प्रभात व जवाहर लाल नामक दो ग्रामीणों के सूनसान इलाके में स्थित मकानों को निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस समय हाथियों ने यहां धावा बोला, घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं थे। हाथियों के खोडरी पहुंचने की भनक लगते ही वन विभाग का अमला गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। हाथियों ने दो किसानों के थरहे को भी नुकसान पहुंचाया है। आज सुबह वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारी फिर खोडरी पहुंचे और रात में हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ ही रिपोर्ट तैयार की। अधिकारियों के अनुसार हाथी पीडि़तों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रकरण तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है, जिसे डीएफओ के समक्ष भेजा जाएगा, जहां से स्वीकृति मिलने के बाद पीडि़तों को मुआवजा का भुगतान होगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »