July 19, 2018
सीएम रमन से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की फ़ोन पर बात, सुरक्षाबलों के ऑपरेशन पर दी बधाई
रायपुर/नई दिल्ली, 19 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा इलाके में सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा 8 नक्सलियों को मार गिराने के बाद राज्य और केंद्र सरकार सुरक्षा बलों के जवानों के इस ऑपरेशन से बेहद खुश है, आज हुए नक्सलियों के खिलाफ इस बड़े ऑपरेशन के बाद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से फोन पर लंबी बातचीत की, राजनाथ सिंह ने सीएम रमन सिंह से इस ऑपरेशन को लेकर जानकारी पूछी और 8 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सीएम रमन सिंह को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर और सुरक्षा बल के जवानों को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बधाई दी है। गौरतलब है कि आज दंतेवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए चार पुरुष नक्सली और 4 महिला नक्सली को मार गिराया है।