रायपुर,5 जुलाई (आरएनएस)। ‘सीख‘ प्रोग्राम के माध्यम से पालकों और समुदाय की सहभागतिा से बच्चों के लिए मजेदार और सरल सीखने-सिखाने के अवसर तैयार किए है। सीख कार्यक्रम को स्वयंसेवी (सीख मित्र) के माध्यम से चलाया जाता है। ये सीख मित्र समुदाय के ही पढ़े लिखे युवा हैं, जो कि समाज सेवा के प्रति समर्पित है। कुछ समर्पित शिक्षक भी इसमें शामिल है, जिन्होंने बच्चों के सीखने में मदद की। यह कार्यक्रम राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण यूनिसेफ छत्तीसगढ़ इकाई के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है। सीख कार्यक्रम में पालकों ने इसकी गतिविधियों में खुद भाग लिया और बच्चों की सीखने में मदद की। सीख कार्यक्रम में अब तक 14 हजार सीख मित्र जुड़ चुके हैं, ये स्व-प्रेरणा से इनमें शामिल हुए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के 37 विकासखण्डों की 6 हजार स्थलों को शामिल किया गया है। प्राथमिक विद्यालय जाने वाले एक लाख 60 हजार बच्चे सीख कार्यक्रम से जुड़े हैं। सीख के 200 वीडियो बनाए गए हैं, जिन्हें यू-ट्यूब पर डाला गया है जहां से कोई भी इसका लाभ उठा सकता है।